कोरोनावायरस एक ऐसा जानलेवा वायरस साबित हुआ है जिससे पूरी दुनिया में हाहाकार मचा कर रख दिया भारत देश भी इससे अछूता नहीं है भारत में भी कोरोनावायरस महामारी दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है हालत यह हो गई क्या प्रतिदिन 25000 से ज्यादा की तादाद में संक्रमित पाए जा रहे हैं
इसी कोरोनावायरस के खात्मे के लिए शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने दुआ का इंतजाम किया।
यह दुआ कोरोना वायरस के खात्मे के लिए की गई ।
जूम एप के ज़रीए दुआ में सैकड़ो लोग शामिल हुए।
सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए करते हुए घर से ऑनलाइन दुआ की गई।
वहीं दूसरी तरफ पुनः लाकडाउन पर मौलाना ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा था हमको मास्क के साथ जीना है, बिलकुल सही है मास्क और सोशल डिल्टेंसिंग के साथ जीना है।
कुछ इधर लापरवाहिया बढ़ रही रही थी जिसकी वजह से इतने मरीज़ बढ़ गए हैं।
लॉकडाउन हो रहा है अच्छी बात है इसको कुछ कुछ वक्त पर करते रहना चाहिए।
पब्लिक लापरवाह हो गई थी लापरवाही को रोकने के लिए लॉक करना चाहिए।