लाकडाउन के कारण बदला ट्रेंड। गांव से शहर भेजा जा रहा पैसा।

    0
    97

    19 मई 2020

    अप्रैल में करीब-करीब सब ठप हो जाने के बाद मई में डोमेस्टिक रेमिटेंस यानी देश में एक से दूसरी जगह पैसा भेजने की गतिविधि कुछ बढ़ती दिखी है। ऐसा इकनॉमिक ऐक्टिविटी में कुछ तेजी आने और गांवों से शहरों में पैसा भेजे जाने के कारण हुआ है।
    शहर में फंसे, गावों से आ रहे पैसे
    इस सेगमेंट में काम करने वाली प्रमुख इकाइयों फिनो पेमेंट्स बैंक, स्पाइस डिजिटल, एको फाइनैंशल सर्विसेज और पेपॉइंट ने मई के पहले दो हफ्तों में कारोबार 35-50 फीसदी रिकवरी की जानकारी दी है। उनका कहना है कि मार्च और अप्रैल में कारोबार 90 प्रतिशत तक घट गया था। लॉकडाउन लगने के बाद से शहरी इलाकों में इकनॉमिक ऐक्टिविटी लगभग ठप हो गई है और इस दौरान कुछ इकाइयों ने रेमिटेंस की दिशा बदलती देखी यानी शहरों में काम करने वालों की ओर से अपने गांव पैसा भेजने के बजाय गांवों से शहरों में फंसे हुए लोगों के पास पैसा भेजे जाने का ट्रेंड दिखा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here