वाराणसी के दालमंडी बाजार में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के तहत 186 मकानों को ध्वस्त किया जाना है, जिनमें से अब तक 8 मकानों को तोड़ दिया गया है। प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके ।
दालमंडी बाजार में सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य काशी विश्वनाथ मार्ग को 60 फीट चौड़ा करना है, जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके। इस परियोजना पर 215 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं ।