लखनऊ, 22 जनवरी 2026 (शाम 3:38 बजे) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रूप-रंग, वेशभूषा एवं खान-पान अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन पूरा भारत एक भाव-भंगिमा के साथ बोलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की एक आस्था को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम हमारी संसद है।सम्मेलन में प्रमुख अतिथिलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना तथा विधान परिषद सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री ने इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सहभाग किया। योगी ने सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।राष्ट्रीय एकता पर बलयह सम्मेलन पीठासीन अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने और संसदीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने पर केंद्रित रहा। योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आस्था और शासन की एकात्मता पर बल देते हुए देशवासियों को एकजुट रहने का संदेश दिया। सम्मेलन का सफल आयोजन लखनऊ की सियासी गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़