Home स्वास्थ्य एवं फिटनेस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परीक्षण ,कानूनी मार्गदर्शन एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन स्किल इंडिया ट्रस्ट के द्वारा वैलेंसिया इंटरनेशनल स्कूल, कैंपवेल रोड, लखनऊ में किया गया

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परीक्षण ,कानूनी मार्गदर्शन एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन स्किल इंडिया ट्रस्ट के द्वारा वैलेंसिया इंटरनेशनल स्कूल, कैंपवेल रोड, लखनऊ में किया गया

0
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परीक्षण ,कानूनी मार्गदर्शन एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन स्किल इंडिया ट्रस्ट के द्वारा वैलेंसिया इंटरनेशनल स्कूल, कैंपवेल रोड, लखनऊ में किया गया

निःशुल्क चिकित्सा, स्वास्थ्य, कानूनी मार्गदर्शन और जागरूकता शिविर का सफल आयोजन *रविवार जुलाई13,, 2025* को *वैलेंसिया इंटरनेशनल स्कूल, कैंपबेल रोड, लखनऊ* में किया गया जिसमें दूर दराज से आए लगभग 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क जांच और दर्जनों लोगों को कानूनी मार्गदर्शन और भारत सरकार की योजनाओं में शामिल किया गया। नए आधार कार्ड, आधार कार्ड करेक्शन आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाए गए। इसमें विभिन्न रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए जिसमें *डॉ परवेज़ नदीम,डॉ सरताज आलम, डॉ अदनान अज़ीज़, डॉ मुजीब अहमद,डॉ युसुफ फ़ौज़ान, डॉ नईम, डॉ नसीम, डॉ फतेह अली खान, डॉ सद्दाम, डॉ अबरार, डॉ शमसाद , डॉ साद हुसैन* शामिल हुए और महिला एवं प्रसूति रोग के लिए *डॉ सना खान* ने यह जिम्मेदारी अदा की। *डॉ तारिक जमाल* ने दांतों से संबंधित बीमारियों के मरीज़ देखे और दांतों की सफाई को लेकर सबको जागरूक किया। बीमारियों को लेकर मरीजों को जागरूक किया गया,आवश्यकतानुसार जांचें कराकर मुफ़्त दवाएं वितरित की गईं।

“भारत का नागरिक होने के नाते हमारी क्या जिम्मेदारी और अधिकार है”इस बात पर संस्था से जुड़े *एडवोकेट श्री मोहम्मद फैजान* ने विस्तार से बताया। श्री मोहम्मद फैजान ने लोगों की समस्या सुनकर उन्हें सही कानून की जानकारी दी और लोगों को भारत सरकार की योजनाओं से जोड़ा एवं आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड तथा पेंशन कार्ड बनवाए। इस काम में नामचीन संस्था *ALIG’S* की पूरी टीम का सहयोग लिया गया जिसका नेतृत्व श्री सैफ चौधरी ने किया।

*स्किल इंडिया ट्रस्ट* से जुड़े *डॉ फतेह अली खान* ने बताया कि इस तरह के शिविर आने वाले प्रत्येक माह में आयोजित किए जाते रहेंगे तथा मौक़े पर मौजूद सभी डॉक्टर ने इससे सहमति जताई। इस शिविर में नेत्र रोग से जुड़े डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं दी इस शिविर में शादाब खान, रिज़वान बेग और अन्य सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में सभी धर्मों के लोग सम्मिलित हुए और सभी ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय होने चाहिए जिससे आम जन मानस को बहुत लाभ मिलता है। आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन शहर के अन्य इलाकों में भी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here