कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। यह हमला एपी ढिल्लों के सलमान खान के साथ म्यूजिक वीडियो “ओल्ड मनी” जारी करने के कुछ सप्ताह बाद हुआ है।
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है और एपी ढिल्लों को धमकी दी है कि वे “अपनी हद में रहें, नहीं तो कुत्ते की मौत मरेंगे”। यह घटना कनाडा में वैंकूवर में हुई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ¹ ² ³।