अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि महामारी पर वे पूरी तरह से नियंत्रण कर पाने की स्थिति में नहीं हैं।
ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट किया, “जैसे-जैसे मैं पूरी दुनिया में महामारी का भद्दा रूप फैलते देख रहा हूं जिसमें अमेरिका को महामारी से हुई भारी क्षति भी शामिल है, वैसे-वैसे चीन के खिलाफ मेरा गुस्सा बढ़ता जाता है।