01/06/2020
कोरोना वायरस की मार झेल रहे अमेरिका के कई शहर अब हिंसा की आग में जल रहे हैं। अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लायड की पुलिस के हाथों हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा पलिस पर फूटा। मिनिपोलिस शहर में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अमेरिका के 16 राज्यों के 30 शहरों तक फैल गया हैं। हिंसक प्रदर्शनों की आंच व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप बंकर में एक घंटे तक रहे और उसके बाद उन्हें ऊपर लाया गया। उनके साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया था।