OIC बीबी फातिमा ज़हरा के रोज़े की पुनः निर्माण की ज़िम्मेदारी लें: प्रोफेसर रेहान अहमद अंसारी

    0
    161

    आज दिनांक  1 जून  2020 प्रोफेसर रेहान अहमद  अंसारी ने एक बयान जारी करते हुए कहां की बड़े अफसोस और ग़मज़दा हो कर मुझे ये बात कहनी पड़ रही है कि बीबी फातिमा ज़हरा जो रसूल की बेटी जन्नत की औरतो की सरदार आज भी जन्नत उल बाकी में बेसाया आराम फरमा है और वहाँ के सरमायेदारों को इतना भी गवारा नही कि जो कुछ गलत हुआ है उसे ठीक कर बीबी फातिमा की शान के मुताबिक उनका फिर से आलीशान रौज़ा बनाये ताकि दुनिया के सारे मुसलमान को यकजहती का भी एहसास हो।।
    आज OI C जो लगभग 56मुल्को की इस्लामिक तंजीम है और उम्मत ए रसूल हैं को ये समझना चाहिए कि बीबी फातिमा का रौज़ा सारी उम्मत को एक करने में भी एक अहम किरदार निभाएंगे।।वक़्त हालात को गौर करते हुए वक़्त का तकाजा है कि अब O I C के सारे मुल्क मिलकर इनके रौज़े को बना कर सारे मुसलमानो को एक परचम के नीचे लाये।।
    ये आलम ए इस्लाम की भी जरूरत है।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here