NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान को सरकार के इशारे पर पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से उठाकर जेल भेज: अजय कुमार लल्लू

    0
    71

    लखनऊ, 11 जुलाई।

    उत्तर प्रदेश में तानाशाही चरम पर है। पुलिस असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।

    उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि आज एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान को सरकार के इशारे पर पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से उठाकर जेल भेज दिया।
    श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार हर उठती आवाज को कुचलने पर आमादा है पर जुल्म के खिलाफ आवाजें बुलन्द होती रहेंगी।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान की असंवैधानिक गिरफ्तारी पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं और छात्रों का दमन कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तानाशाही पूर्ण योगी सरकार के दमन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here