KBC में 25 लाख जीतने वाली प्रतिभागी बनने जा रही प्राइमरी टीचर

    0
    147

    18/5/2020
    प्रयागराज। मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है प्रयागराज के मेजा इलाके के एक छोटे से गांव भुसका की रहने वाली उषा यादव ने। उषा यादव वो नाम है जिसने कुछ महीने पहले भारतीय टेलीविजन जगत में सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, उषा यादव कोई टीवी या सिनेमा की न ही कलाकार हैं और न ही उनकी कोई दूसरी पहचान है। बल्कि उषा यादव ‘कौन बनेगा करोड़पति'(KBC) शो में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी हैं। उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख रुपये की इनामी राशि जीती थी।

    उषा यादव ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर पिछले सीजन में सितंबर 2019 में 25 लाख रुपये जीते थे। वही उषा यादव अब प्राइमरी की टीचर बनने जा रही हैं। 12 मई को जारी हुए उत्तर प्रदेश के सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों में उषा यादव ने भी बाजी मारी है. 69 हजार पदों के लिए हुई सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे में उषा यादव ने 123 नंबर हासिल किए हैं। जिसके बाद उनके एकेडमिक रिकॉर्ड को देखते हुए उनका प्राइमरी टीचर बनना तय हो गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here