Jio, Airtel, Vodafone ने बढ़ाई इनकमिंग वैधता।

    0
    97

    Jio ने एक बार फिर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए इनकमिंग कॉल की वैधता की समयसीमा आगे बढ़ा दी है। जी हां, कंपनी ने COVID-19 यानी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अपने सभी ग्राहकों के लिए इनकमिंग कॉल्स की वैधता को अब 3 मई तक एक्सटेंड कर दिया है। जियो ने यह कदम हाल ही में BSNL की घोषणा के बाद उठाया है। BSNL ने ऐलान किया था कि वह अपने सभी सब्सक्राइबर्स के लिए इनकमिंग कॉल्स की वैधता को 5 मई तक बढ़ा रही है। यही नहीं Airtel और Vodafone Idea ने भी अपने कम आय वाले ग्राहकों के लिए वैलिडिटी एक्सटेंशन की घोषणा की है। इन सब के अलावा यह चारों टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों के लिए रीचार्ज का एक आसान रास्ता भी लेकर आई है, वो भी बिना घर से बाहर निकले और बिना स्टोर पर जाए।

    लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान Jio सब्सक्राइबर्स के पास इनकमिंग कॉल्स आना ज़ारी रहेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वैधता की यह बढ़ी हुई समयसीमा किसी व्यक्ति व समूह विशेष के लिए नहीं है बल्कि यह सुविधा सभी जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसके विपरीत Airtel और Vodafone Idea की बढ़ी हुई इनकमिंग कॉल्स वैधता केवल कम आय के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here