नई दिल्ली 10 मई 2020 वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के कारण जानी मानी टायर निर्माता कंपनी Ceat Tyres ने अपने ग्राहकों के लिए टायरों की वारंटी तीन महीने बढ़ा दी है। पूरे भारत में यह वारंटी एक्सटेंशन उन टायर्स के लिए है जिनकी वारंटी 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 के बीच समाप्त हो रही है।
Ceat Tyres लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अर्नब बैनर्जी ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक ऐसे समय में भी वारंटी का लाभ प्राप्त करना जारी रखें। हमने फैसला लिया है कि हम देशभर में अपनी सभी डीलरशिप पर ग्राहकों को मुफ्त वारंटी प्रदान करेंगे।