CAA वापस नहीं होगा- गृह मंत्री अमित शाह

    0
    177

    लखनऊ 21 जनवरी 2020  में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में गृहमंत्री श्री अमित शाह के महत्वपूर्ण व ओजस्वी संबोधन को सुनने के लिए लखनऊ उत्तर विधानसभा से लोकप्रिय विधायक माननीय डा नीरज बोरा जी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ शामिल हुए।

    मीडिया का दायित्व देख रहे कमल अग्रवाल जी ने बताया कि
    अमित शाह जी ने अपने भाषण में कहा कि मेरे लाखों हिन्दू,सिख,बौद्ध,जैन भाई जो अपनी अरबों खरबों की संपत्ति छोड़ शरणार्थी बन कर भारत आये, जिनके पास न खाना है, न घर है, वोट देने ले लिए नागरिकता नहीं है, न दवाई है न नौकरी है, इनको प्रधानमंत्री जी ने नागरिकता दे कर सम्मान देने का काम किया है
    राहुल बाबा की पार्टी के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत माँ के दो टुकड़े हुए।
    विभाजन के समय पश्चिमी पाकिस्तान में 23% और पूर्वी पाकिस्तान में 30% हिन्दू, सिख, बौद्ध और जैन थे, और आज सिर्फ 3% और 7% रह गये हैं।

    मैं विरोध करने वालों से पूछना चाहता हूँ कि यह लोग कहाँ गए?
    उन्होने कहा जिसको विरोध करना हो करे CAA वापस नहीं होगा।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here