दिनांकः10.10.2024
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बीएचयू प्रशासन द्वारा आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के खिलाफ आंदोलन करने वाले स्टूडेंट्स का निलंबन किए जाने के विरोध में न्याय मार्च एवं सभा में शामिल हुआ। यह बीएचयू के मुख्य द्वार पर हुआ।
प्रतिनिधिमंडल में चंदौली से सांसद श्री वीरेंद्र सिंह, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह, विधायक प्रभुनारायण सिंह, ज़िला अध्यक्ष श्री सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, नगर अध्यक्ष श्री दिलीप डे, प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती रिबू श्रीवास्तव, महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री नेहा यादव, उत्तरी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा षुक्ला शामिल हुई।
जाँच में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिनांक 26 सितम्बर को विश्वविद्यालय के तेरह स्टूडेंट्स को 1 महीने से लेकर 15 दिनों के लिए निलंबित किया है। निलंबन के साथ उन्हें हॉस्टल और लाइब्रेरी की सुविधा से भी वंचित किया गया है। साथ ही इन स्टूडेंट्स को ’अशिष्ट, आदतन अपराधी (हैबिचुअल ऑफेंडर) यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रति निम्न स्तर का सम्मान रखने वाले, विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले’ कहा गया है। वास्तव यह वे स्टूडेंट्स है जो आईआईटी बीएचयू में गैंगरेप के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है कि 1 नवंबर 2023 को आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ बीजेपी आईटी सेल के 3 पदाधिकारियों ने गैंगरेप किया था। परन्तु 8 महीने के अंदर ही 2 अपराधियों को जमानत मिल गई थी। एक तरफ उन्हे जमानत दी गई और वहीं दूसरी तरफ बीएचयू प्रशासन ने भाजपा के प्रति निश्ठा दिखाते हुए अप्रैल 2024 में आंदोलनकारियों पर ही अनुशासनात्मक समिति बैठा दी जिसमें आंदोलनकारियों पर हमला करने वाले दल एबीवीपी के सदस्य मौजूद थें। इस समिति ने सितंबर 2024 में कुल 13 लोगों को निलंबित कर दिया।
सांसद श्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, समाजवादी पार्टी पूरी तरह से निलंबित छात्रों के साथ खड़ी है, हम विश्वविद्यालय के भीतर छात्रों के नैतिक बल को कमजोर नहीं होने देंगे, मैं भले ही सदन से निलंबित जो जाऊं लेकिन इस मुद्दे को सदन में उठाऊंगा, बीएचयू प्रशासन को यह तुगलकी फरमान वापस लेना ही पड़ेगा। बीएचयू के इतिहास में यह पहली बार है कि कुलपति के पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकारिणी परिषद का गठन नहीं हो पाया है, हम इस तानाशाह के गुरुर को जरूर तोड़ेंगे, भाजपा अपने बलात्कारी पदाधिकारियों को बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले इस बार वह सफल नहीं हो पाएगी।
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया बहुत ही खराब है। लगातार उसके विधायक और पदाधिकारी बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और ये सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है। बीएचयू में बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे छात्रों का निलंबन भाजपा के चाल चरित्र को उजागर कर रहा है, हम इन छात्रों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।
विधायक श्री प्रभुनारायण यादव ने कहा कि, बलात्कार के आरोपी भाजपा पदाधिकारियों के खुलेआम घूमने से समाज में असहजता और खतरे के भावना फैली हुई है, और बजाय उनको वापस जेल भेजने के, प्रशासन न्याय मांगने वाले छात्रों को निलंबित करने का शर्मनाक फैसला ले रहा है, हम इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि समाज में गलत को गलत कहने की रवायत बनी।
सभा के दौरान साछास की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा सुश्री नेहा यादव ने कहा कि, बनारस देश के प्रधानमंत्री का सांसदीय क्षेत्र है ये बड़े शर्म की बात है कि गैंगरेप के आरोपी प्रधानमंत्री जी के करीबी रहे हैं। और भाजपा आईटी सेल के सदस्य भी हैं। कार्रवाई होनी चाहिए बलात्कारियों पर लेकिन सत्ता संरक्षित वीसी ने सरकार के इशारे पर बीएचयू में रेप पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे छात्रों का निलंबन करना बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की सरकार अपने बलात्कारी पदाधिकारियों को बचाने में लगी हुई है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी स्टूडेंट्स के साथ खड़ी है। सड़क से सदन तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने स्टूडेंट्स के भविष्य को बचाने की लड़ाई लड़ने का विष्वास और भरोसा दिया है और आवाज़ उठाने को संकल्पित हैं। सभा के बाद छात्रों ने लंका गेट से रविदास गेट होते हुए वापस लंका तक न्याय मार्च निकाला। इस दौरान समाजवादी पार्टी बनारस के सभी वरिष्ठ नेता एवं समस्त फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता