चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव और दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हो रही वार्ता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह लद्दाख पहुंच गए। पीएम मोदी के इस तरह से लद्दाख पहुंचने की खबर ने विपक्षी खेमे में भी हलचल तेज कर दी है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी के लेह दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब क्या करते है?
बता दें कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने 1971 के युद्ध से पहले की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में इंदिरा गांधी लेह में सैनिकों को संबोधित करती दिख रही हैं। इस फोटो के साथ ही कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘जब इंदिरा गांधी लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया था, देखते हैं मोदी क्या करेंगे’?