7 दिन में ही ब्लॉकबस्टर बन गई फिल्म, 100 करोड़ के क्लब में पहुँचेगी द केरल स्टोरी

0
74

निर्माता विपुल अमृतलाल ने हिन्दी सिनेमा को वक्त, आँखें, फोर्स, कमाण्डो सरीखी कई फिल्में दी हैं। द कश्मीर फाइल्स की सफलता को देखने के बाद उनके द्वारा बनाई गई फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर उन्होंंने भी नहीं सोचा होगा फिल्म इस कदर हिट हो जाएगी। पिछले सात दिन से पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु को छोडक़र देश भर में चल रही द केरल स्टोरी ब्लॉकबस्टर बन गई है। बीते शुक्रवार को 8 करोड़ से शुरूआत करने वाली द केरल स्टोरी ने सिर्फ सोमवार को 10.50 करोड़ का कारोबार किया, वरना शेष दिनों में इसने लगातार बढ़ोतरी दिखाते हुए स्वयं को 81.36 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 81.36 करोड़ हो गया है। फिल्म की कमाई को देखते हुए यह निश्चित हो गया है कि यह फिल्म शनिवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली थी। अब यह पूरी तरह से निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है।

अब फिल्म मुनाफे से भी आगे निकल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म पर बैन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे कमाई में और अधिक उछाल देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here