7 और 8 रबी उल अव्वल को काजमैन में होने वाली मजलिसों, जुलूसों के प्रोग्राम स्थगित।

    0
    121

    कोविड-19 के कारण 7 और 8 रबी उल अव्वल को काजमैन में होने वाली मजलिसों, जुलूसों के प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं। यह जानकारी अंजुमन ए कजमिया आबिदया के सचिव महोदय ने दी।
    अंजुमन ए कजमिया आबिदया के सचिव श्री नसीर अहमद खान ने बताया कि प्रशासन की तरफ से 200 आदमियों के साथ मजलिस और जुलूस करने की इजाजत मिली है। मगर सातवीं और आठवीं के दिन जिस तरह से पूरे हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के बाहर से जायरीन आते हैं ऐसे में 200 लोगों की निर्धारित संख्या के साथ मजलिस और जुलूस करना नामुमकिन है।
    श्री नसीर अहमद ने बताया कि इन सब चीजों को देखते हुए इस साल 7 और 8 रबीउल अव्वल की मजलिस और जुलूस को स्थगित किया जा रहा है।
    स्थिति सही हो जाने पर अगले साल यह सभी मजलिसें और जुलूस पुरानी आन, बान और शान के साथ बरपा किया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here