प्रयागराज. 8 अक्टूबर 2019 उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव साल 2022 में सरकार बनाने की बात पर कहा कि अगले 50 साल तक उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार रहेंगी. भा जा पा की सरकार को 50 साल तक यूपी और केंद्र से कोई नहीं हटा सकता है.
श्री मौर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब, किसान और कमजोर तबकों की सरकार है. इसका एक ही मकसद है गरीबी हटाना, जनता का विकास करना और देश को विकसित और शक्तिशाली बनाना. ऐसे में सपा अध्यक्ष को 50 साल बाद ही सरकार बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज के दौरे पर थे।
इस दौरान वो शाम को कटरा स्थित रामलीला कमेटी के मंच पर भी पहुंचे. यहां पर डिप्टी सीएम ने विधिवत पूजा आरती के बाद रामलीला कमेटी की तरफ से जारी की गई एक स्मारिका का विमोचन किया. विमोचन के बाद रामलीला मंचन के सभी पात्रों से मुलाकात कर उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत अभिवादन किया.