लखनऊ 25 मार्च 2020 आज 492 साल बाद चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के दिन रामलला आज तड़के करीब 3 बजे नए अस्थाई मंदिर में विराजमान हो गए हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शंखनाद व घंटे-घड़ियाल के बीच सुबह तीन बजे चार पात्रों में फूल व अक्षत के बीच रामलला समेत चारों भाइयों ने पालकी में नए मंदिर के लिए हनुमानलला के साथ प्रस्थान किया।