लखनऊ 5 अप्रैल 2020 COVID-19 संक्रमण से रोकथाम के दृष्टिगत धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको दिनचर्या सही करनी होगी और
तत्कालिक लाभ से उठना होगा।
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर कोई भीड़ नहीं होने दी जाये क्योंकि बीमारी किसी का चेहरा देखकर या किसी का मज़हब देखकर नहीं आती।
उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। 21 दिन की सफलता ही आगे की दिशा तय करेगी। हमें 21 दिन बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देना होगा।
उन्होंने बताया कि हर किसान को 3 माह 2 हजार मिलेगा और निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण योजना चल रही है।