24 वी नेशनल कांफ्रेंस यूपी में पहली बार आयोजित हो रही है

0
111

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने विभिन्न प्रदेशों के राज्य लोक सेवा आयोग के माननीय अध्यक्षगणों की आयोजित होने वाली 24वी नेशनल कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में एल०ओ का प्रशिक्षण और विभिन्न विभागों द्वारा किए गए तैयारियों की समीक्षा बैठक सिग्नेचर बिल्डिंग के सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, आयोग के सदस्यगण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।*

*मंडलायुक्त ने बैठक के दौरान आवाहन करते हुए कहा कि 24 वी नेशनल कांफ्रेंस यूपी में पहली बार आयोजित हो रही है यह कार्यक्रम दिनांक 21, 22, 23 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 तारीख को माननीय चेयरमैन के लिए शाम को डिनर 5 के० डी० पर रखा गया है उन्होंने कहा कि रात्रिभोज के साथ संस्कृत विभाग द्वारा कल्चरल कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।*

*मंडलायुक्त ने संस्कृतिक विभाग, पर्यटन विभाग,सूचना विभाग , नगर निगम आदि विभागों द्वारा किए जा रहे तैयारियों की गहनता से समीक्षा की और निर्देश दिया कि संबंधित विभाग अपने स्तर पर सभी कार्य ससमय कराया जाना सुनिश्चित करालें।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here