24 घंटे में कोरोना संक्रमित की रिकॉर्ड बढ़त, 3900 नए मामले आये, 195 की गई जान

    0
    118

    नई दिल्ली5/5/2020 देश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता ही जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3900 बढ़ गई, वहीं 195 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46,433 पहुंच गया। इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आकर मरने वालों की संख्या 1568 हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12727 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

    देश में इस समय कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 32,134 है। बीते चौबीस घंटों में 3900 नए मामले सामने आने से अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है। अब तक रिकार्ड बढ़त 3900 मरीज 24 घंटेे मेंं सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 14,541 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 583 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि 2465 लोग इस कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here