सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह दावा किया गया है कि बाराबंकी के स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में कोरोना वायरस की पुष्टि की है।
तफ्तीश में यह अफवाह साबित हुआ है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। जोकि बेबुनियाद है
यानी जो तस्वीरें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के हवाले से वायरल हो रही है।
वह पीलीभीत के पूरनपुर की हैं और जिस महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का दावा किया जा रहा है, उनका टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हैं।
बाराबंकी की स्थिति को लेकर वहां के चीफ मेडिकल ऑफिसर से बात की गई।
चीफ मेडिकल ऑफिसर रमेश चंद्र ने बताया, ‘बाराबंकी में कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।
बाराबंकी में कोरोना वायरस का एक भी केस रिपोर्टेड नहीं है।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबर पूरी तरह से झूठी और निंदनीय है।’ उन्होंने कहा कि जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह बाराबंकी की नहीं है।