2-सीटर इलेक्ट्रिक कार Strom R3 की जल्द शुरू होगी बुकिंग, 4.5 लाख रुपये हो सकती है कीमतनई दिल्ली। 16 मई 2020
Strom Motors ने साल 2018 में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार Strom R3 पेश की थी। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये हो सकती है। यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्च में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से Strom R3 की लॉन्चिंग टाल दी गई। इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरियंट की बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
Strom R3 इलेक्ट्रिक कार में 2-सीट हैं। यह 3-वील वाली कार है। इसकी लंबाई 2,907 mm, चौड़ाई 1,450 mm, ऊंचाई 1,572 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 185 mm है। इस 2-सीटर, 3-वीलर कार का वजन (कर्ब वेट) 550 किलोग्राम है।
स्टॉर्म आर3 के फ्रंट में दो अलॉय वील्ज और रियर में एक स्टील वील है। कार के वील्ज 13-इंच के हैं। यह छोटी इलेक्ट्रिक कार मस्क्युलर फ्रंट बंपर, एलईडी लाइट्स, रियर स्पॉइलर और ड्यूल-टोन कलर के साथ आती है। खास बात यह है कि इस कम दाम वाली इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी मिलेगा।
स्टॉर्म मोटर्स की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में सामान रखने के लिए कुल 400 लीटर की जगह है। कार के रियर में 300-लीटर और फ्रंट और 100-लीटर लगेज स्पेस दिया गया है।