1973 में जब सऊदी अरब और इज़राइल में जंग

0
140

1973 में जब सऊदी अरब और इज़राइल में जंग हुई तो सऊदी किंग शाह फैसल ने अमेरिका समेत एशिया के तमाम मुल्कों को तेल की सप्लाई बन्द कर दी। किंग शाह फैसल के इस फैसले के बाद उन सभी देशों में हाहाकार मच गया जहां सऊदी अरब तेल की सप्लाई देता था।

इस माहोल को देखते हुए अमेरिका ने सऊदी अरब को धमकी देते हुए कहा। ‘अगर तुमने तेल की सप्लाई नही शुरू की तो हम तेल के सभी कुंवो पर बमबारी कर देंगे।

अमेरिका की इस धमकी के बाद भी बड़ी बहादुरी के साथ किंग शाह फैसल ने जवाब दिया।

तुम अकेले ऐसे हो जो तेल के बिना जी नही सकते, चल नही सकते। लेकिन शायद तुम्हें पता नही हम रेगिस्तान से आएं हैं। हमारे पूर्वजों ने खजूर और दूध पर ज़िन्दगी गुज़ार दी थी। हम भी पीछे जा सकते हैं। फिर से वही ज़िन्दगी शुरू कर सकते हैं। लेकिन किसी बेगुनाह का खून नही बहने देंगे।

आज के मुस्लिम हुक्मरानो को किंग शाह फैसल से सीखना चाहिए। गरीबी कुबूल कर लेंगे। लेकिन किसी बेगुनाह का कत्ल नही होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here