18 मई से लगेगा Lockdown 4.0

    0
    92

    पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में यह स्पष्ट कर दिया कि लॉकडउान 4 आएगा। गृह मंत्रालय 18 मई से पहले कोरोना लॉकडाउन 4 के नियम और गाइडलाइंस जारी कर देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन चार नए रूप रंगा और नियमों वाला होगा।

    बता दें कि कोरोना के कहर से बचाने के लिए लागू हुए अब तक के लॉकडाउन ने खान-पान, आवाजाही, रोजगार-कामकाज से लेकर पढ़ाई और मनोरंजन तक हमारी जीवनशैली के हर पहलू को प्रभावित किया। आर्थिक पक्ष से देखें तो दुकान-कारखानों की बंदी से रोजाना हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई और लाखों प्रवासी श्रमिक औद्योगिक इलाकों में फंस गए। लेकिन सामाजिक पक्ष की सकारात्मक बात करें तो ऑनलाइन कक्षाएं, दीक्षांत समारोह, वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संवाद और मनोरंजन के लिए वेब सीरीज पर निर्भरता से देश को ऐसी आपात स्थिति के लिए तैयारी रहने का मौका मिला है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here