पूर्व विधायक स्वर्गीय डीपी बोरा जी की पुण्यतिथि पर भोजन वितरण का कार्यक्रम

    0
    89

    आज दिनांक 14 नवम्बर-#बालदिवस एवं लखनऊ पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक स्मृति शेष #श्री_डीपी_बोरा_जी की पुण्यतिथि पर #आरोह_वेलफेयर_सोसाइटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता #कमल_अग्रवाल जी के सहयोग से #श्री_राम_औद्योगिक_अनाथालय_अलीगंज लखनऊ बच्चों में #भोजन वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य में सुरेश मिश्रा जी, ,श्रीमान विद्यार्थी जी,चंचल गुप्ता जी व आरोह सोसायटी की #सचिव श्रीमती अल्पना गुप्ता जी व #अध्यक्ष शरद महरोत्रा जी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here