15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार*

    0
    147

    बाराबंकी 28 अक्टूबर *।भाषा।* थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के एक गांव में कल सायं एक 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कार जेल भेजा।
    थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी नाबालिग पुत्री कल शौच के लिए तालाब पर गई थी कि सुनसान जगह देख पुन्ना उर्फ़ राकेश (38) ने उसे दबोच लिया और जबरन दुराचार किया।
    उसकी चीख़ पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    बालिका की यथास्थिति देखकर लोगों को घटना को समझते देर न लगी। बताया आरोपी विवाहित है और 3 बच्चों का पिता भी है गांव पहुँच कर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और बालिका को डॉक्टरी जाँच के लिए भेज दिया।

    थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here