मरे हुए कुत्ते से बीमारी फैलने की संभावना,नगर निगम जोन 6 के अधिकारी गायब

    0
    171

    क़म्बर रज़ा की रिपोर्ट

    लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी जो की सफाई अभियान अतिक्रमण आदि के लिए अपने विभाग के अधिकारियों के साथ सख्त है। हाल ही में नगर आयुक्त ने जोन 6 जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट को जोन में कूड़ेदान ना लगवाने पर हटा दिया वही जोन 6 के समस्त अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था अतिक्रमण आदि को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए असमर्थ देखे गये है। हरदोई रोड बालागंज स्थित कॉन्प्लेक्स ठाकुर रोशन सिंह जिसकी पार्किंग में अवैध रूप से अस्थाई दुकानें लगती है जिसकी वजह से कांपलेक्स में गंदगी फैली रहती है इसी गंदगी की वजह से इस कांपलेक्स में कुत्ते गाय आदि घूमा करते है ।हाल ही में एक कुत्ता जो कि कांपलेक्स के मेन द्वार पर कई दिनों से मरा पड़ा है ।कॉन्प्लेक्स के दुकानदारों ने इस संबंध में नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई वही जोन 6 के कर्मचारियों से इस संबंध में शिकायत करने पर काफी समय बीत जाने के पश्चात भी मरा हुआ कुत्ता अभी तक नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नहीं उठाया गया जिसकी वजह से कांपलेक्स में ग्राहकों के आने जाने में दिक्कत हो रही है व कोई बीमारी फैलने की भी संभावना है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here