भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन को चेतावनी देते हुए कहां कि, वह भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं रखता। प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि लद्दाख ,अरुणाचलप्रदेश, जम्मू कश्मीर भारत के हिस्से है और रहेंगे।
उधर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश चीन के बेतुके बयान पर सख्त टिप्पणी की ,उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान सोची समझी साजिश के तहत भारत से सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है ।भारत ऐसी मुश्किलों से निपटने के लिए भारत सदैव तैयार है।