हज़रतगंज में मिला नर्सिंग छात्रा का शव KGMU में नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा की मिली लाश

    0
    94

    लखनऊ 5 जून 2020

    राजधानी 20 वर्षीय शिवाली श्रीवास्तव का शव मिलने से सनसनी एप्रेन पहने गोमतीं नदी में मिली नर्सिंग छात्रा की लाश सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से  बाहर निकलवाया

    PGI के वृंदावन योजना मे रहने वाली किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा

    कल रात में घर न जाकर KGMU के होस्टल में रुकने की बात कही थी पिता से आज सुबह पिता ने कई बार किया फ़ोन मगर नही हो पाया संपर्क चौक कोतवाली में परिजनों ने साधा संपर्क कुछ ही देर बाद हज़रतगंज के गांधी सेतु के पास गोमतीं नदी में मिली लाश चौक और हज़रतगंज पुलिस मामले की जांच  कर रही है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here