लखनऊ 5 जून 2020
राजधानी 20 वर्षीय शिवाली श्रीवास्तव का शव मिलने से सनसनी एप्रेन पहने गोमतीं नदी में मिली नर्सिंग छात्रा की लाश सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया
PGI के वृंदावन योजना मे रहने वाली किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा
कल रात में घर न जाकर KGMU के होस्टल में रुकने की बात कही थी पिता से आज सुबह पिता ने कई बार किया फ़ोन मगर नही हो पाया संपर्क चौक कोतवाली में परिजनों ने साधा संपर्क कुछ ही देर बाद हज़रतगंज के गांधी सेतु के पास गोमतीं नदी में मिली लाश चौक और हज़रतगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है