हौज़ए इलमिया अबूतालिब (अ.स.) में तीन दिवसीय मजालिस

0
166

लखनऊ, 02 दिसंबर 2024, हौज़ए इलमिया अबूतालिब (अ.स.) मछली बाजार के पीछे, यूनिटी डिग्री कॉलेज के पास, दुबग्गा, हरदोई रोड मे हज़रत फातिमा ज़हरा (अ.स.) की दुखद शहादत के अवसर पर, 01 जमादि उस सानी से 03 जमादि उस सानी मुताबिक 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय मजालिस का आयोजन किया गया। सबसे पहले मगरेबैन की नमाज जमाअत से होगी, उसके बाद मजलिस अज़ा होगी. पहली मजलिस को मौलाना वसी उल हसन साहब, दूसरी मजलिस को मौलाना मुहम्मद फिरदौस साहब, और तीसरी मजलिस को मौलाना नाजिम हुसैन मिन्हाज कश्मीरी संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here