हॉस्पिटल रिवाल्विंग फंड (HRF) के अंदर संचालित होगा केजीएमयू का मेडिकल स्टोर: कुलपति

0
67

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU ) कि कुलपति श्रीमती डॉक्टर सोनिया नित्यानंद ने मेडिकल यूनिवर्सिटी में आने वाले मरीजों की महंगी दावाओं की समस्या को देखते हुए 78वीं आज़ादी के शुभ अवसर पर KGMU परिसर में हॉस्पिटल रिवाल्विंग फंड (HRF) के अंतर्गत मेडिकल स्टोर शुभारंभ किया,ये मेडिकल स्टोर 24 घंटे सेवा देगा, जिससे मेडिकल कॉलेज में आने मरीजों को इस महंगाई के दौर में दावो पर पर भारी मात्रा में छूट का लाभ होगी, जिससे मरीज को काफी लाभ मिलेगा और महंगाई से इलाज में राहत मिलेगा केजीएमयू द्वारा मरीज़ तथा समाज हित में सराहनीय कदम है इसके लिए केजीएमयू के कुलपति महोदय का सराहनीय कार्य जिसकी भूर भूर प्रशंसा किया जाए तो काम है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here