कानपुर 30/9/2019 ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कानपुर की कर्बला नवाबगंज मे जुलूस-ए-बनी हाशिम को ख़िताब करते हुए कहां कि हुसैनीयत उस फिक्र उस विचारधारा को कहते हैं ,जो संपूर्ण विश्व का भला चाहती है, हुसैनीयत इंसान को इज्ज़त के साथ जीने का हौसला देती है ।
हुसैनी बनने के लिए मुसलमान बनने की जरूरत नहीं बल्कि इंसान बनना जरूरी है।