*छोटी कोशिश*
*जमाल मिर्जा*
पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर शिया क़ौम की तरफ़ से हुसैनाबाद पर हेरिटेज ज़ोन में एक निर्माण को लेकर वीडियो वायरल हो रहा था जिसको संज्ञान में लेते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट ने चौक थाने को हुसैनाबाद ट्रस्ट की भूमि पर इस अनाधृकित निर्माण कार्य को रुकवाने का आदेश दिया
हम लखनऊ प्रशासन की सराहना करते हैं कि उसने शिया संप्रदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए फौरन हस्तक्षेप किया । रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है और अलविदा जुमा व ईद आने वाली है । लखनऊ प्रशासन ने एक सराहनीय कार्य किया और हेरिटेज ज़ोन में हो रहे एक अवैध निर्माण को रूकवाने का आदेश दिया । शांति और भाईचारा बनाए रखने में शिया क़ौम ने हमेशा सहयोग दिया है और देता रहेगा ….