हुकूमते ज़ुल्म से नहीं इंसाफ से चलती है-मौलाना यासूब अब्बास

    0
    128

    उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर- ग़दीरी युवा फ़ाउन्डेशन की तरफ से मौलाना मोहम्मद जाफ़र ख़ान की अध्यक्षता में अमहट सुल्तानपुर में एक सेमीनार का आयोजन 8 मार्च के दिन अमहट गेट के सामने मैदान में किया गया जिसमें मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास लखनऊ ने कहा हुकूमतें ज़ुल्म से नहीं इन्साफ से चलती हैं मौलाना ने कहा कि हज़रत अ़ली अ0स0 ने कहा अगर तुम किसी को छोटा देख रहे हो तो या उसे दूर से देख रहे हो या घमंड से देख रहे हो। मौलाना कल्बे रूशैद दिल्ली, मौलाना वसी हसन फैज़ाबाद, मौलाना महफूज़ुल हसन जौनपुर, मौलाना रिज़वान हैदर इलाहाबाद, डा0 असद अब्बास न्यूरोलाजी, डा0 ज़ैगम अब्बास एमडी लखनऊ, डा0 अब्बास मेंहदी एमडी लखनऊ, डा0 दायम रज़ा सी,एम,ओ ऐरा मेडिकल कालेज लखनऊ,डा0 मुकेश एमडी लखनऊ दर्पण हुसैनी ब्रहमन मुजफ्फर नगर, सैय्यद हयात अहमद क़ारी इलाहाबाद, शबरोज़ कानपुरी, सोहेल बस्तवी, ज़ोहेर सुल्तानपुरी, मशहद जलाल पुरी, सैय्यद तंज़ीमुल हसन नक़वी इलाहाबाद ने भाग लिया और ज़ीशान अली आज़मी ने संचालन किया और ग़दीरी युवा फ़ाउण्डेशन की तरफ से मौलाना मोहम्मद जाफ़र ख़ाॅ ने आये हुऐ मेहमानों का आभार व्यक्त किया यह जानकारी हैदर अब्बास ख़ाँ अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुल्तानपुर ने दी है। इस मौक़े पर अली मीसम हुसैन को साहाफ़ी ख़िदमत के लिये मीसम-ए-तम्मार अवार्ड से भी नवाज़ा गया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here