हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने ठुकराया CM नीतीश का प्रस्ताव, बोले- उनके राज्‍य में बिहारी उनकी जिम्मेदारी

    0
    94

    19 मई 2020

    पटना, जेएनएन। Lockdown 4 लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह फंसे प्रवासी श्रमिकों का बिहार आना लगातार जारी है। ऐसे श्रमिकों को परेशानी नहीं हो, इसलिए बिहार सरकार उनके रहने पर हुए खर्च की भरपायी का प्रस्‍ताव हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अस्‍वीकर कर दिया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर आभार जताते हुए उन्होंने पैसे लेने से इन्‍कार कर दिया है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों के योगदान को देखते हुए पहले की तरह ही हरियाणा सरकार स्वयं प्रवासियों का खर्चा उठाएगी।

    विदित हो कि बिहार सरकार ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हरियाणा (Haryana) में फंसे बिहार के नागरिकों के बारे में चिंता व्यक्त की तथा हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बदले खर्च धन की भरपाई का प्रस्ताव दिया। इसे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने अस्‍वीकार कर दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here