स्वास्थ्य विभाग ने शहर के 35655 लोगों को किया कवर (रिपोर्ट: कुसुम भारती)

    0
    124

    लखनऊ, 13 अप्रैल। भारत सरकार एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में सोमवार को पाटानाला, राजा बाजार, चौक, क्रिश्चियन कॉलेज आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए तीन सदस्यीय 176 टीमों एवं 70 सुपरवाइजर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का निरिक्षण किया गया। प्रत्येक टीम में एक स्वास्थ्य विभाग से एक पुलिस विभाग से तथा एक प्रशासन से है। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा कुल 7318 घरों का भ्रमण किया गया तथा 35655 जनसंख्या को कवर (आच्छादित) किया गया।
    सोमवार को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 80 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। आज प्राप्त रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव रोगी (1 महिला 8 पुरुष) पाए गए। उक्त केसों में 3 जमाती, 5 के सदर क्षेत्र के पूर्व मे आए पॉजिटिव केशों के संपर्क की हैं एवं 1 केस नयागांव पश्चिम नजीराबाद का है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here