स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 66 लोगों का लिया सैम्पल*( रिपोर्ट: कुसुम भारती )

    0
    155

    लखनऊ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में रविवार को फूलबाग, नजर बाग , वीर नगर, उदय गंज, एपीसीएन रोड, हाता रसूल खान आदि क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए तीन सदस्यीय 80 टीमों व 40 सुपरवाइजरों द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन से एक-एक प्रतिनिधि शामिल रहे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया।
    सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को टीम द्वारा कुल 6984 घरों का भ्रमण किया गया और 33050 जनसंख्या को कवर (आच्छादित) किया गया।
    रविवार को सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 66 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया व जांच के लिये केजीएमयू भेजा गया। वहीं, आज प्राप्त रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव रोगी नहीं पाया गया।

    (करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें। प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं। करोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।)

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here