लखनऊ 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में एक अनूठी पहल के तहत प्लास्टिक और कचरे की सफाई करेंगे।
सीएम योगी कल 1090 चौराहे से प्लास्टिक कचरे की सफाई का अभियान शुरू करेंगे ।
मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद लखनऊ नगर निगम के कान खड़े हो गए हैं।
1 दिन पहले नगर निगम ने हजरतगंज के वीआईपी इलाके में अतिक्रमण अभियान शुरू किया है। यह अतिक्रमण अभियान हजरतगंज चौराहे से लेकर मुख्यमंत्री चौराहे तक किया गया।
नगर निगम के अधिकारी सहित हजरतगंज पुलिस मौके पर उपस्थित रही।