स्पेशल क्राइम ब्यूरो की मीटिंग,महिलाओं पर हो रहे अपराधो पर चर्चा

    0
    189

    लखनऊ 13 12 2019 स्पेशल क्राइम ब्यूरो संस्था द्वारा एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि स्पेशल क्राइम ब्यूरो संस्था एक अभियान चलाकर महिलाओं को शामिल किया जायेगा। साथ जो संस्था के पदाधिकारी है वो अपने अपने छेत्रों में विशेष रूप से सतर्क रहंगे किसी भी प्रताड़ित महिला की सहायता करंगे और पुलिस को सूचित करेंगे*।
    *स्पेशल क्राइम ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य महिला शक्ति प्रोजेक्ट है जिस पर संस्था निरंतर कार्य कर रही है*।
    *इसी के साथ ही स्पेशल क्राइम ब्यूरो जॉइन करने वाले सदस्यों को आईडी कार्ड वा सर्टिफिकेट दिये गये। मीटिंग में विशेष रूप से राष्ट्रपति पदक से सम्मनित डिविज़नल वार्डेन नगर सलिल डिफेंस वा काउंसलर एसएसपी ऑफिस एवं चीफ संरक्षक एससीबी श्री आज़ाद हफ़ीज़ वा राष्ट्रीय निदेशक एससीबी श्री आसिम किदवाई, राष्ट्रीय उप निदेशक श्री इस्लाम खान,जिला निदेशक वीमेन सेल नौशीन ज़ुबैर, डिप्टी राज्ये निदेशक श्री सतेंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी जिला निदेशक श्री एस.एम.अली.तकवी,डिप्टी जिला निदेशक तुषार वर्मा,स्पेशल सर्किल ऑफिसर बाराबंकी श्री अफ्फान किदवाई,विशेष अधिकारी चौक श्री इक़बाल, विशेष अधिकारी नक्खास श्री अशरफ अली* उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here