सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

    0
    162

    लखनऊ 3 फरवरी 2020 सीएए और एनआरसी के विरोध में बीस दिन से ज्यादा से घंटाघर लखनऊ में प्रदर्शन चल रहा है। इसे लेकर उन्नाव के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीड‍िया पर विवादित टिप्पणी कर दी। युवक ने प्रदर्शनकारियों पर हमला करने की बात कही, जिस पर पुलिस ने एफआइआर लिखकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
    श्रवण शर्मा नाम के एक युवक ने एक पोस्ट पर घंटाघर पर हमला करने की बात कही। उसने टिप्पणी में ये भी कहा कि उसके पास पिस्तौल का इंतजाम हो गया है और मेरा निशाना घंटाघर है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और श्रवण कुमार पर एफआइआर लिखकर गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बीबीडी से सिविल डिप्लोमा किया है और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here