सैयद एम तक़वी ने की डॉक्टर सरवत तक़ी से मुलाकात

    0
    170

    आज उम्मे रबाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन के निदेशक, स्पेशल क्राइम ब्यूरो के उप निदेशक, दि रिवोल्यूशन न्यूज के ब्यूरो चीफ सैय्यद एम अली तक़वी ने शिया पी जी कालेज लखनऊ में वाइस प्रिंसिपल एवं डिपार्टमेंट आफ केमिस्ट्री के हेड प्रो डाक्टर सरवत तक़ी साहब से मुलाकात की। मुलाकात में वर्तमान में देश के हालात एवं शिक्षा के महत्व पर बात हुई। शिया कालेज के अलम्नाई एसोसिएशन के संबंध में भी चर्चा हुई। इस मौके पर दि रिवोल्यूशन न्यूज के एडिटर बहार अख्तर ज़ैदी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here