लखनऊ 22 अप्रैल 2020 राजधानी के बहुचर्चित सेंट फ्रांसिस कॉलेज लखनऊ द्वारा कई क्विंटल दाल चावल एवं आटा लखनऊ के जरूरतमंदो को वितरित किया गया।
इस मानवीय कार्य के लिए भूतपूर्व छात्रों ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य रेवरेंड फादर अलविन मोरस का तहे दिल से धन्यवाद किया सेंट फ्रांसिस कालेज लखनऊ के टाप कालेजों में से एक है।