अफ्रीकी देश सूडान में उत्पन्न संकट एवं परिस्थितियों के क्रम में सूडान में फंसे उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों के लिए स्थानिक आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश शासन, एन0बी0सी0सी0 आफिस, ब्लॉक टावर-1, ग्राउण्ड फ्लोर, प्लेट-बी, ईस्ट किदवई नगर, नई दिल्ली द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया। जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), लखनऊ एवं जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा उक्त हेल्प डेस्क में कार्यरत श्री नीरज सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी से सम्पर्क स्थापित किया गया।
ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से वापस आने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों के सम्बन्ध में श्री नीरज सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनंाक 26.04.2023 को रात्रि लगभग 09ः30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली फ्लाईट में सूडान से उत्तर प्रदेश के कुल 70 व्यक्ति भारत आये। उक्त 70 व्यक्तियों को दिल्ली एयरपोर्ट से बस द्वारा यू0पी0 भवन, नई दिल्ली लाया गया, जहां पर इन सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने के पश्चात इनके जलपान एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था की गयी। इसके पश्चात इनको गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम की उपलब्ध करायी गयी दो बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया, जिसमें 07 व्यक्ति एन0सी0आर0 के निवासी थे, जो स्थानीय टैक्सी द्वारा अपने गन्तव्य स्थान तक चले गये। प्रथम बस में 29 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें आगरा एक्सप्रेस-वे से वाया कानपुर होते हुए प्रयागराज तथा बनारस आदि जनपदों में पहुंचाया गया। दूसरी बस में 36 व्यक्ति सवार थे, जो बस लखनऊ होते हुए फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर आदि जनपदों के व्यक्तियों को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाया गया।
उ0प्र0 शासन एवं जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं जिला आपदा विशेषज्ञ श्री अमर सिंह द्वारा श्री नीरज सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी से रात्रि लगभग 11ः00 बजे वार्ता कर अद्यतन सूचना प्राप्त की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि रात्रि लगभग 12ः30 बजे यू0पी0 भवन से बस संख्या न्च् 17.ज्.9134 द्वारा 36 व्यक्तियों को लखनऊ होते हुए फैजाबाद, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर रवाना किया जा रहा है। बस के साथ केयरटेकर श्री सुशील के मोबाइल नम्बर पर जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा वार्ता कर रात्रि लगभग 01ः30 बजे सूचना प्राप्त की गयी और उन्होंने अवगत कराया कि हम लोग दिनंाक 27.04.2023 को लगभग सुबह 09ः00 बजे के आसपास लखनऊ पहुंच जायेंगे।
जिला प्रशासन, लखनऊ द्वारा समस्त सूडान से वापस आये व्यक्तियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था अवध चौराहे पर करायी गयी तथा जिला प्रशासन एवं जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा बस के साथ चलते हुए अवध चौराहे से शहीद पथ होते हुए फैजाबाद रोड तक छोड़ा गया। इस दौरान प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे के मध्य मीडिया बन्धुओं द्वारा भी सूडान से वापस आये व्यक्तियों से वार्ता की गयी।