सुप्रीमकोर्ट में पवित्र कुरान की 26 आयतों को लेकर डाली गई याचिका को लेकर शिया- सुन्नी धर्मगुरूओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की कड़े शब्दो में निंदा

    0
    83

    आज 13 मार्च 2021 को लखनऊ स्थित होटल राना लखनऊ में शिया- सुन्नी उलामा की सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई,

    जिसमे मुख्य रूप से टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान रहमानी नदवी, मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी, मेराज हैदर, इमरान हसन सिद्दीक़ी, अम्मार नगरामी, डॉ वजाहत फारूकी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया

    वसीम रिज़वी की याचिका जो सुप्रीमकोर्ट में पवित्र कुरान की 26 आयतों को लेकर डाली गई है उसको लेकर शिया- सुन्नी धर्मगुरूओ ने कड़े शब्दो में निंदा की है

    टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान रहमानी ने वसीम रिज़वी की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा वसीम रिज़वी इजराइली एजेंट के रूप में काम रहे है जिसका मकसद सिर्फ समाज के अमनो- अमान को नुकसान पहुंचाना, और समाज को दूषित करना है,

    मौलाना डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा वसीम रिज़वी द्वारा किया गया कृत माफ नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा वसीम रिज़वी समाज का हिस्सा ही नहीं है, उसने हमेशा से क़ौम की भावनाओ से खेला है, और हमेशा समाज को बदनाम किया है, वो हमारा समाज का हिस्सा ही नहीं है।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here