8/5/2020 सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा जुलाई में हो सकती, रिजल्ट अगस्त में, जारी हो सकती है अधिसूचना…
नयी दिल्ली 8 मई 2020। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं जुलाई के शुरुआती दो हफ्तों में आयोजित की जाएंगी, जबकि रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा। इस पर हालांकि अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है…लेकिन इस बात के संकेत बोर्ड की तरफ से ही मिल रहा है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि CBSE 12वीं बोर्ड के मुख्य 29 विषयों की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित करेगा। खबर है कि पेंडिंग परीक्षाओं के संबंध में आधिकारिक जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा आज शाम जारी की जाएगी।