लखनऊ 3 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तबलीगी जमात से संबंधित मरीजों द्वारा सरकारी अस्पताल में अभद्रता के आरोप लगे, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल के सीएमएस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर घटना की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची तो उन्होंने सख्त रुप अख्तियार किया है। यही नहीं मुजफ्फरनगर में भी पुलिस पर हमले की खबर पर मुख्यमंत्री गंभीर दिखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर जैसी घटना यूपी में कहीं नहीं दिखनी चाहिए। इसके लिए क़ानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए। सीएम ने कहा कि गाजियाबाद में जिन लोगों ने ये हरकत की है, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख़्ती करो और उन्हें क़ानून का पालन कराना सिखाओ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये न कानून को मानेंगे, न व्यवस्था को मानेंगे। ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है. इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।