लखनऊ 2 फरवरी 2020 CAA, NPR व NRC को लेकर एक प्रदेश स्तरीय बैठक लखनऊ के मुमताज कॉलेज में हुई ।
बैठक में शिया एवं सुन्नी उलमा के साथ मुस्लिम समाज के कई फ़िरकों के उलमा भी मौजूद रहे।
बैठक में मुल्क के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में सी ए ए, एन आर सी के ख़िलाफ़ तहरीक को बढ़ावा देने पर सहमति जतायी जा रही है।
बैठक में सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी, शिया चांद कमेटी सद्र मौलाना सैफ अब्बास,
जमियते अहले हदीस पश्चिमी उपाध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन मदनी समेत तमाम मौलाना में मौजूद थे।
बैठक सी ए ए और एन आर सी के ख़िलाफ़ नई कमेटी बनाने पर भी चर्चा हुई।